हाईवे पर ट्रेलर में घुसी कार, एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत
हाईवे पर ट्रेलर में घुसी कार, एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत

उप्र बस्ती में हाईवे पर मुंडेरवा थाना के खजौला पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुस गई। टक़्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार एक ही परिवार के सभी पांच लोगो की मौत हो गई। मृतकों में पत्नी,मां और बेटा । एक करीब चार वर्ष की मासूम शामिल है। मृतक के मुखिया की पहचान जिला संतकबीरनगर ,ग्राम ढ़ोड़ई थाना, पोस्ट चरकईला के विनोद कुमार के रूप में हुई-विनोद कुमार जेई के पद पर लखनऊ में कार्यरत थे ।कार में पत्नी,मां,बेटी-बेटा सहित पांच लोगो की मौत हो गई। और विनोद कुमार कार मे सवार थे। मौके पर मुंडेरवा थाने की पुलिस ,एडीशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी और एनएचएआई की टीम मौजूद रहें।
जानकारी के अनुसार लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली लेन में सड़क के किनारे पटरी पर एक कंटेनर यूके-06/पीबी-7460 खड़ा था। बताया जा रहा है कि किसी दुर्घटना के बाद पुलिस ने उसे खड़ा कराया था। रात देर शाम करीब 07.40 बजे लखनऊ की तरफ से काफी तेज रफ्तार से पहुंची कार यूपी-32/एलबी-2894 पीछे से कंटेनर घुस गयी। रफ्तार इतना तेज था कि कार आधा हिस्सा कंटेनर के अंदर घुस गया था। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज खजौला ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह कार में फंसी दो महिलाओं, दो युवक और एक करीब 15 वर्षीया किशोरी समेत पांच लोगों को बाहर निकलवाया। जिसमें दो महिलाओं, एक युवक और किशोरी की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल करीब 20 वर्षीय युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में लखनऊ में तैनात अवर अभियंता विनोद कुमार (38), नीलम (34) पत्नी विनोद, खुशबू (15) पुत्री विनोद, एहसास (19) पुत्र विनोद और विनोद की 65 वर्षीया मां सुरसती देवी शामिल हैं।