Basti News:नगर महोत्सव एवं शहीद मेले की शाम लोक गायकों के नाम
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने किया कार्यक्रम का उदघाटन
उप्र बस्ती जिले में नगर महोत्सव एवं शहीद मेले की शाम एक से बढ़कर एक लोक गायकों के नाम रही। भोजपुरी स्टार आलोक कुमार और लोक गायक संजय लाल यादव ने समां बांध दिया। टीवी रियलिटी शो के विजेता रहे आलोक ने जब माई हो ललनवा दे दे गाया तो पूरा परिसर झूम उठा। बिहार से आए आलोक ने पीयर सरसों नियर बानी, गजब के रोग लागल सहित अपने कई प्रसिद्ध गाने गाए तो सभी ने दांतो तले उंगली दबा लिया।आजमगढ़ के लोक गायक संजय लाल यादव ने आई हो दादा बदल गइल दुनिया गाकर खूब वाहवाही बटोरी। ये यदुवंशी वंशज, परधनवा के रहर जैसे इनके गीतों से श्रोता अपनी खिलखिलाहट नहीं रोक पाए। संजय लाल यादव की खुशनुमे अंदाज की गायिकी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
अवधी गायक गुड्डू दूबे ने नीक लागय सीता जी कय सजनवा और सत्यम निक्कू के राम जी को देखकर जनक नंदिनी ने भी नि वाहवाही बटोरी। भोजपुरी फिल्मों के कामेडियन संजय वर्मा, अवधी लोकगायक सेनदत सिंह शान और ले अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने भी अपने अंदाज में दर्शकों को रिझाया।
दूसरे दिन मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने शहीद राजा उदय प्रताप सिंह और स्वाधीनता सेनानी सरयू भगत निषाद के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने नगर महोत्सव एवं शहीद मेला की तारीफ करते हुए कहा कि भविष्य में इसके दूरगामी परिणाम होंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना और कार्यक्रम संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने वालीबाल, कबड्डी और खोखो प्रतियोगिताओं का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल समारोह का शुभारंभ किया। तीन किलोमीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में बाबा गोविन्द कलहंस वाल्टर गंज की काजल चौधरी प्रथम,,यही की आर्तिका द्वितीय और इसी संस्था की संजना तृतीय रहीं जब कि बालक वर्ग में नगर के कपिल प्रथम बाबा गोबिंद कलहंस वाल्टर गंज के शिव सागर द्वितीय तथा यहीं के आलोक तृतीय घोषित किए गए। प्रथम दस प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।