इंडिया गठबंधन के भ्रमजाल में न फंसें मतदाता -अनुप्रिया पटेल

इंडिया गठबंधन के भ्रमजाल में न फंसें मतदाता -अनुप्रिया पटेल

उप्र बस्ती जिले में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भाजपा की ओर से गौर के बेलवरिया जंगल चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वर्ष 2014 में जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया, फिर 2019 में भरोसा जताया। अब 2024 में एनडीए गठबंधन रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच मौजूद है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले यूपीए की सरकारों ने देश की आधी आबादी के उत्थान के लिए बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन वास्तव में महिलाओं की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। जो 75 वर्षों में नहीं हुआ, वह 10 वर्षों में एनडीए की सरकार ने करके दिखाया। हर राज्य में एम्स, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेट्रो, एक्सप्रेस-वे का जाल, हाईवे का निर्माण कराया। इस वजह से आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इंडिया गठबंधन के बहुरूपियों के भ्रमजाल में न फंसें। भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है। कार्यक्रम को लोकसभा प्रभारी सेतुभान राय, विनोद सिंह, राजमणि पटेल, जटाशंकर शुक्ल, राना नागेश प्रताप सिंह, यशकांत सिंह, उमाशंकर पटवा, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, प्रबल मालानी आदि ने सम्बोधित किया।

Back to top button