रोडवेज परिसर के बाउंड्री पर बनी दुकानें गिराने की तैयारी

रोडवेज परिसर के बाउंड्री पर बनी दुकानें गिराने की तैयारी

उप्र बस्ती जिले में रोडवेज परिसर के बाउंड्रीवाल को अतिक्रमण को मुक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। बाउंड्री पर अवैध तरीके से बनी दुकानों को ध्वस्त कर परिसर को खाली कराने के लिए रोडवेज ने प्रशासन से सहयोग मांगा है। सहयोग मिलने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। बस्ती रोडवेज डिपो परिसर के ठीक सामने बाउंड्री पर ही अवैध तरीके से लोगों ने दुकानें बनाकर कब्जा जमा लिया है। इससे रोडवेज की बसें सड़क पर खड़ी होती हैं। इसके कारण वहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। अब दुकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। अतिक्रमण हटने से परिसर में पर्याप्त जगह होगी और बसें आसानी से सड़क किनारे खड़ी हो सकेंगी। इससे कुछ हद तक रोडवेज पर जाम से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए एआरएम ने आईजी, एसपी, डीएम और नगर पालिका के ईओ को पत्र भेजकर सहयोग मांगा है।

Back to top button