बस्ती में बड़ेवन से कंपनीबाग फोरलेन सड़क का निर्माण हुआ शुरू

बस्ती में बड़ेवन से कंपनीबाग फोरलेन सड़क का निर्माण हुआ शुरू

उप्र बस्ती जिले के शहर के प्रवेश मार्ग बड़ेवन से कंपनीबाग तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क का निर्माण मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। शासन ने इस सड़क के लिए 16.58 करोड़ बजट स्वीकृति किया है। शहर को हाईवे से जोड़ने वाली यह सड़क 1.750 किमी लंबाई में 22 मीटर चौड़ी की जाएगी। इसमें सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण भी होगा। यह तैयारी एक महीने से चल रही थी। सबकुछ अनुकूल होने के बाद कार्य शुरू करा दिया गया है।
वर्तमान सड़क के मध्य से दोनों तरफ 11-11 मीटर चौड़ाई पर निशान लगाया गया। इस जद में आने वाले सभी तरह के निर्माण तोड़कर सड़क बनाई जाएगी। यह निर्माण शुरू कर दिया गया है। बड़ेवन चौराहे से सड़क के दोनों तरफ निर्धारित मानक के अनुसार जेसीबी से खोदाई शुरू करा दी गई है। कुछ जगहों पर प्रतिष्ठानों और घरों के चबूतरे, रैंप, सीढि़यां आदि निर्माण ढहाने पड़ेंगे। सड़क के मध्य से दोनों तरफ 11- 11 मीटर तक पाए गए निर्माण अतिक्रमण की जद में माने जा रहे हैं।
फोरलेन सड़क निर्माण में प्राथमिक विद्यालय बैरिहवा, सदर तहसील और बीडीए की चहारदीवारी को ढहाना पड़ेगा। पीडब्ल्यूडी सड़क की जद से बाहर नए सिरे से इन विभागों को चहारदीवारी बनाकर देगी। इसके अलावा आवास विकास गेट और काली मंदिर भी सड़क निर्माण की जद में है। इनके पुनर्निर्माण की योजना फिलहाल अभी नहीं बन पाई है।
इं. अवधेश प्रसाद, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है। बहुत जल्द यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। 22 मीटर चौड़ाई में अतिक्रमण ज्यादा नहीं पाए गए हैं। कुछ सरकारी भवनों की बाउंड्री है जिसे तोड़कर नया निर्माण करा दिया जाएगा।

Back to top button