बस्ती में गैर मान्यता के 86 निजी स्कूलो को बीएसए ने कराया बंद
बस्ती में गैर मान्यता के 86 निजी स्कूलो को बीएसए ने कराया बंद
उप्र बस्ती जिले के सभी 14 ब्लॉक व नगरीय क्षेत्र में कुल 338 ऐसे स्कूलों को पूर्व में चिह्नित किया गया था। इन स्कूलों को अंतिम नोटिस जारी करने के साथ ही स्कूल को बंद कराने का आदेश जारी हुआ था। डीएम प्रियंका निरंजन के आदेश पर बिना मान्यता के संचालित निजी स्कूलों को बंद कराने की अभियान सोमवार को भी जारी रहा। बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति की अगुवाई में जिले के विभिन्न ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर 38 स्कूलों पर ताला लगाया। यह अभियान पांच मई तक चलेगा। बता दें कि बीते तीन दिनों में अभियान के तहत अब तक 86 बिना मान्यता वाले स्कूलों को बंद कराया जा चुका है।
सोमवार को टीम ने छापेमारी हरैया ब्लॉक के लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल सी.आर.डी. एकेडमी नारायणपुर मिश्र,आइडियल चिल्ड्रेन एकेडमी महुआपार,बस्ती सदर रिपब्लिक कान्वेंट स्कूल गणेशपुर, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल रिपब्लिक कान्वेंट स्कूल,श्रीमती रामवासी एजुकेशन इण्टरनेशलन, अब्दुल कलाम आजाद एकेडमी एकेडमी, जीनियस पब्लिक स्कूल,कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल रिपब्लिक कान्वेंट स्कूल,रिपब्लिक कानवेंट स्कूल,श्रीमती रामवासी एजुकेशन इण्टरनेशलन ,अब्दुल कलाम आजाद एकेडमी एकेडमी ,रूधौली के प्रेमी जी लार्ड बुद्धा कालेज, लेदवा,अखिल भारतीय पाल प्राथमिक विद्यालय, भितेहरा, कुदरहा के आर्यन पब्लिक स्कूल सिद्धि शिक्षण संस्थान, बाबा बसावन दास पाकरडाढ़ ,मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल चकदहा,देवेन्ती देवी लालचंद एकेडमी,ओम सरस्वती ज्ञान मंदिर चकदहा,नव ज्योती बाल शिक्षा सदन गाना रोड, एच.एल. मेमोरियल कान्वेन्ट स्कूल, चकदहा,अंश एकेडमी बैसिया कला पिपरपाती ,सी.एस.वी.एम. पब्लिक स्कूल रैनिया, आर्दश प्राथमिक विद्यालय परमेश्वपुर,सर्वोदय प्रा वि विशेनपुर, विक्रमजोत के सिद्घि शिक्षण संस्थान सेंदुरिया मिश्र, रामनगर टेकरा माडर्न एकेडमी डिडिइ माफी, दुबौलिया के सुधा एकेडमी, सी.एस. एकेडमी, नवज्योति राम लौट यादव विद्या मन्दिर,रामदेव शुक्ल स्मारक शिक्षा निकेतन, शुकुलपुर बाजार सल्टौआ क्षेत्र के बस्ती पब्लिक स्कूल,ए.एस.डी.एम क्लासेस स्कूल जिनवा,गौर ब्लाक के राम आसरे सिंह इण्टर कालेज, हलुआ मदरसा मिसबाहुल उलूम मसही, सांऊघाट के गुरुकुल एकेडमी ,वेक्टर क्लासेस समेत एक नाम विहीन स्कूलों को बंद कराया