काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी में विज्ञान संस्थान के वार्षिक युवा महोत्सव ‘आकांक्षा’ के तत्वाधान मे मिनी मैराथन का आयोजन
वाराणसी। काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी में विज्ञान संस्थान के वार्षिक युवा महोत्सव ‘आकांक्षा’ के तत्वाधान मे मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। ‘यंग इंडिया रन’ का संदेश देते हुए संस्थान के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लगभग 5 किलोमीटर के इस मैराथन को पूरे ऊर्जा के साथ पूरा किया। यह मैराथन व्याख्यान कक्ष संकुल से आरम्भ होकर विश्वनाथ मंदिर, बी.एच.यू. केन्द्रीय कार्यालय, विधि संकाय, सिंह द्वार, मधुबन होते पुनः व्याख्यान कक्ष संकुल पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कबड्डी के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री ई. प्रसाद राव जो भारतीय प्रो कबड्डी लीग के जनक भी हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह रहे तथा अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी एवं संकाय प्रमुख प्रो. मधूलिका अग्रवाल के नेतृत्त्व में हुई। कार्यक्रम का संयोजन संस्थान के छात्र सलाहकार डॉ. अमिय कुमार सामल ने किया। छात्राओं में प्रथम स्थान सानिया गौतम, द्वितीय स्थान अनीशा कुमारी एवं तृतीय स्थान मुस्कान वर्मा ने प्राप्त किया। छात्रों में प्रथम स्थान लामा सी. खुंजुजु, द्वितीय स्थान सक्षम तिवारी एवं तृतीय स्थान दीपक सवाईंयां ने प्राप्त किया।इस युवा महोत्सव का ग्रैंड फिनाले 22 व 23 फरवरी को स्वतंत्रता भवन में होना सुनिश्चित हुआ है।
Nahin