बस्ती में भी दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, बजाज फ्रीडम-125 लांच जाने खा​​सियत

बस्ती में भी दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, बजाज फ्रीडम-125 लांच जाने खा​​सियत

दुनिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी जोर सोर से काम कर रही है। यही कारण कि तमाम वाहन डीजल-पेट्रोल से छोड़कर सीएनजी व इलेक्ट्रिक गाड़ी चलने लगे हैं। सोमवार को उप्र बस्ती जिले में प्रकाश बजाज के सब डीलर बाबा मोटर्स मुडेरवा में बजाज कंपनी के एरिया मैनेजर नावेद किदवई, रवि चौधरी, बाबा मोटर्स डायरेक्टर दीप चंद चौधरी व प्रमोद सिंह ने बजाज कंपनी की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम- 125 को लांच किया।
कंपनी के एरिया मैनेजर नावेद किदवई ने कहा कि ज्यादातर लोग बाइक अपना खर्च कम करने और ट्रैफिक से छुटकारा पाने के लिए खरीदते हैं. बजाज की सीएनजी बाइक इसी जरूरत को पूरा करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
इस मौके पर भालचंद्र यादव, विनय कुमार ,शिवम चौधरी ,जयराम चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
प्रकाश बजाज के डायरेक्टर रवि चौधरी ने बताया कि बजाज फ्रीडम- 125 दुनिया पहली बार सीएनजी से चलने वाली बाइक है। जिसमें पेट्रोल भरने का भी विकल्प है। वैसे जिले में पहले से ही सीएनजी के ऑटो, कार और संचालन हो रहा है। लेकिन बाइक का पहली बार बजाज कंपनी ने लांच किया है। नवरात्र और दीपावली के लिए इसकी ब्रिकी की काफी उम्मीद है। क्योंकि इसके लिए लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा ली है।
———————–
बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक की खा​​सियत
-बजाज की इस फ्रीडम सीएनजी बाइक में 2 किलोग्राम का सीएनजी सिलेंडर दिया
गया है। साथ ही 2 लीटर का फ्यूल टैंक भी है।
-दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसों का
इंतजाम नहीं करना पड़ेगा. इसकी कीमत भी ज्यादा नही है।
– कलर के मामले में बहुत सलेक्टिव हैं तो आपको इस बाइक में 7 अलग-अलग
कलर ऑप्शन मिल रहे हैं।
———————–
इंजन और डिजाइन
बजाज फ्रीडम बाइक में दमदार 125cc का इंजन है, जो बेहतर पावर के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देता है. इसका डिजाइन बेहद आकर्षक है और इसे युवा वर्ग के साथ-साथ फैमिली को भी ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
कंपनी के अनुसार एक किलो सीएनजी में एक सौ दस किलो मीटर तक का माइलेज देगी। इससे फ्यूल का खर्च काफी कम होता है. आप पेट्रोल से सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल पर आसानी से स्विच कर सकते हैं इसके लिए बाइक में एक बटन दिया हुआ है।

Back to top button