गौर पुलिस ने सूरज व अभय अपहरण कांड में शामिल दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

गौर पुलिस ने सूरज व अभय अपहरण कांड में शामिल दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान से सूरज व अभय अपहरण कांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि 14 जुलाई 2024 की शाम बभनान बाजार से गौर थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव निवासी सूरज सिंह व अभय सिंह का बदमाशों ने तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया था। हालांकि सूरज सिंह व अभय सिंह बदमाशों के चंगुल से भागकर बच गए थे। सूरज सिंह की तहरीर पर अखिलेश वर्मा पुत्र लालजी वर्मा, अभिषेक वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी सिसई रानीपुर थाना छपिया जिला गोंडा व कुणाल सिंह पुत्र पवन सिंह निवासी पैकोलिया पाली थाना पैकोलिया जनपद बस्ती व छह अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के विरुद्ध केस भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत केस दर्ज हुआ था।
सूरज सिंह अपहरण कांड में शामिल बदमाश अभिषेक वर्मा को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य बदमाशों सूरज अपहरण कांड में शामिल दो बदमाश आईटीआई ग्राउंड गौर के पास दिखाई दिए हैं। तत्काल प्रभारी निरीक्षक गौर राम कुमार राजभर, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दूबे, देवेन्द्र निषाद व चौकी प्रभारी बभनान धर्मेंद्र तिवारी मय हमराह आतीश यादव, लवकुश यादव के साथ चिन्हित जगह की घेराबंदी की और बदमाशों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाश गोण्डा जनपद के खोड़ारे थानाक्षेत्र के सिकहरा गांव का गगन कुमार व एक बाल अपचारी हैं, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय रवाना किया गया है।

Back to top button