सीडीओ की जांच में गायब मिले अधिकारियो को नोटिस कर्मचारियों एक दिन का वेतन कटा
सीडीओ की जांच में गायब मिले अधिकारियो को नोटिस कर्मचारियों एक दिन का वेतन कटा

उप्र बस्ती जिले में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने मंगलवार को विकास भवन में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीपीओ, सहायक निदेशक रेशम समेत आठ अफसर और कर्मचारी गायब मिले अनुपस्थित तीनों अधिकारियों के बारे में बताया गया कि वह लोग क्षेत्र में जांच करने गये हुये हैं।
जबकि यह निर्देश है कि सभी कार्यालयाध्यक्ष कार्य दिवस में प्रतिदिन 10 से 12 बजे कार्यालय में बैठ कर जनसुनवाई करेंगे। गैरहाजिर कर्मचारियों में अल्पसंख्यक कल्याण के वरिष्ठ सहायक राम सुरेश, एकीकृत अनुभाग के वरिष्ठ लिपिक कृष्ण मिश्रा, लेखाकार नन्द कुमार मिश्र, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कनिष्ठ सहायक विवेक त्रिपाठी शामिल रहे। सीडीओ ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण और कर्मचारियों के एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश जारी किया।