सल्टौआ क्षेत्र में पांच किमी तक फैली आग से दहशत
सल्टौआ क्षेत्र में पांच किमी तक फैली आग से दहशत
उप्र बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र के धवाय गांव के उत्तर सीवान में दिन में करीब 11 बजे डंठल में आग लग गई। तेज हवाओं संग आग ने विकराल रुप ले लिया। आग भानपुर के वनक्षेत्र व तहसील के सामने फैल गई। कुछ देर के लिए बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर आवागमन बंद हो गया।प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र घटना स्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए। तहसील के बगल स्थित बासुदेव भारत गैस (टायर सर्विस) की दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर रखा था। आग को फैलता देखकर तत्काल दुकान से सिलेंडर हटवाया गया। एहतियात के तौर पर बलवंत हीरो एजेंसी को भी बंद करा दिया। आग अपने आगोश में गेहूं के डंठलों को जलाती हुई जोगिया (बैंड़ा) के समीप शाशबेंद्र फिलिंग स्टेशन तक पहुंच गई। आग को बढ़ता देखकर पेट्रोल पंप कर्मियों की सांसें अटक गई। आनन-फानन में पेट्रोल पंप को बंद कराकर कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच आग विद्युत उपकेंद्र भानपुर के झाड़ियों में पहुंच गई। वहां मौजूद कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग को फैलती देखकर कोपा, बैदौला, बटिकरा के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोका। देर शाम तक फायर स्टेशन (बैड़ा) के पास खेतों में आग जलती रही और फायर कर्मी बुझाने में हलकान दिखे। सोनहा क्षेत्र के लगी आग के कारण सड़क पर आवागमन करीब 20 मिनट तक ठप रहा। आग लपटें बस्ती-डुमरियगंज मार्ग पर जा पहुंच चुकी थीं। स्थानीय राहगीर आग के थमने का इंतजार करते रहे। धुएं के गुबार के बीच कोई भी राहगीर जाने से कतराता रहा। आग पर काबू होने के बाद आवागमन पुन आरंभ हो सका।