उत्तर बंगाल में भीषण आंधी तूफान, तीन की मौत 70 घायल

-सैकड़ों मकान उजड़ गया, घायलों के इलाज में भाजपा प्रत्याशी
कोलकाता: उत्तर बंगाल में रविवार को दोपहर के वक्त भारी बारिश हुई। साथ ही जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलीं, जिससे काफी नुकसान पहुंचा है। प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हुई है और करीब 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं।मृतकों में से 2 की पहचान हुई है। दीजेंद्र नारायण सरकार 52 साल के थे जो सेन पारा इलाके में रहते थे। अनीमा रॉय 49 साल की थीं जो जलपाईगुड़ी जिले के गोशाला की रहने वाली थीं। घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस आपदा की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्यासी डॉक्टर जयंत राय अपना डाक्टर धर्म निभाते हुए घायलों की सेवा में पहुंचे है। उनका कहना है कि चुनाव आयेगा और जायेगा लेकिन मानव सेवा का मौका कम मिलता है। राय अपने इसी लोकप्रियता के कारण पिछले चुनाव में जीत हासिल की है। वही दूसरी ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे प्राकृतिक आपदा बताते हुए दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश हुई। तूफानी हवाओं ने जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में आपदाएं ला दीं। मानव जीवन की हानि पहुंची, लोगों को चोटें आईं, घरों को नुकसान पहुंचा, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।’ ममता बनर्जी ने बताया कि जिला और ब्लॉक प्रशासन, पुलिस, डीएमजी और क्यूआरटी टीमें आपदा प्रबंधन कार्यों में जुटी हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन मौतों के मामले में परिजनों और घायलों को मुआवजा मुहैया कराएगा। यह नियमों के तहत और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए होगा। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button