अश्लील मैसेज भेजने पर किशोरी ने की थी जान देने की कोशिश मुकदमा दर्ज

अश्लील मैसेज भेजने पर किशोरी ने की थी जान देने की कोशिश मुकदमा दर्ज

उप्र हरैया थानाक्षेत्र के एक फ्लाईओवर से कूदकर जान देने के प्रयास के मामले में हर्रैया पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक पर आरोप है कि वह किशोरी से अश्लील बातें और मैसेज करता था। शादी का दबाव बनाने के साथ लैंगिक शोषण के लिए दबाव बनता था, जिससे परेशान होकर किशोरी ने फ्लाईओवर से कूदकर जान देने का प्रयास किया। फ्लाईओवर से कूदने से किशोरी को गंभीर चोट लगी है। उसका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल मे हो रहा है, जहां पर वह जिंदगी-मौत के बीच जूझ रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी थानाक्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है। उसने 15 अप्रैल को एक फ्लाईओवर से छलांग लगाकर नीचे कूद गई थी। उसके रीढ़, कूल्हे और पैर की हड्डी टूट गई है। इस समय वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है। पिता ने बताया कि होश में आने पर किशोरी ने बताया कि उसके जीने की इच्छा नहीं है। रितिक सूर्यवंशी नामक एक युवक ने मेरा लैंगिक शोषण करने का प्रयास किया। रितिक ने शादी करने की बात का विरोध करने पर अपहरण करने की धमकी दी। पिता की तहरीर पर हर्रैया पुलिस ने रितिक सूर्यवंशी के खिलाफ छेड़खानी के प्रयास, जानमाल की धमकी देना, आत्महत्या के प्रेरित करना सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Back to top button