बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का जेपी नड्डा और सीएम योगी ने किया शुभारंभ

सीएम योगी बोले- हर गांव में होगा स्टेडियम

उप्र बस्ती जिले के शहीद सत्यवान सिंह स्पोटर्स स्टेडियम में बुद्ववार को सांसद खेल महाकुंभ के जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ 20 दिसंबर को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम परिसर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी थे। सांसद खेल महाकुंभ का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाऔर सीएम योगी ने दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया। जिसका समापन 29 दिसम्बर को होगा।
कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब एक घंटे विलंब से सांसद खेल महाकुंभ कार्यक्रम में पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ साल में मोदी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान, दलित, वंचित और पिछड़ों को देश के विकास से जोड़ा है। अगले तीन वर्ष में देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है, जिससे हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली आ सके।
जेपी नड्डा देश के स्वास्थ्य मंत्री थे।पूर्वांचल से इंसेफेलाइटिस को भगाने के लिए प्रभावी कार्यक्रम बनाया। उत्तर प्रदेश से इंसेफेलाइटिस समाप्त हो रहा है। 40 वर्ष में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 50 हजार बच्चों को निगल लिया था। उसे प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों के अनुरूप समाप्त कर दिया गया है।हर जिले, तहसील व गांवों में खेल का मैदान और ओपन जिम बनेगा, जिसमें खेल के सभी उपकरण होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के विजन के तहत प्रदेश में 500 खिलाड़ियों को नौकरियां दी गईं। आगे भी मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को खेल कोटे से नौकरी दी जाएगी। खिलाड़ियों को खेल कोटे से दो फीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारत में साढ़े 13 करोड़ परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। गरीबी दशमलव एक प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। स्टील एक्सपोर्ट में चौथे नंबर पर थे पर अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। धनतेरस के दिन 55 लाख गाड़ियां खरीदी गईं, यह भारत का विकास है। यूपी में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने नीति, नेतृत्व, नियम और कार्यक्रम को पूरी ताकत से लागू किया है। यूपी के हर जिले, तहसील और गांवों में खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि वर्ष 2023 की खेल नीति पूरी तरह खिलाड़ियों के हित में है। एक जनपद एक खेल योजना के अन्तर्गत प्रत्येक खेल के लिए एक प्रशिक्षक तैनात किया जा रहा है। भारत सरकार की तर्ज पर खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत खेल संसाधनों को बढाया जायेंगा। एकलब्य कोष की स्थापना की गयी है, जिसमें अन्तर्गत एक स्थान से दूसरे स्थान पर खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दी जायेंगी। इस दौरान दुर्घटना होने पर खिलाड़ी को 5 लाख रूपये तक इलाज की सहायता उपलब्ध करायी जायेंगी।
जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि योगी सरकार में खेल और खिलाड़ियों की सुविधाओं में वृद्धि हुयी है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से ग्रामीण पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों को आगे बढाने का कार्य इस आयोजन के माध्यम से किया जा रहा है। इसमें 27 प्रकार के खेल आयोजित किए जाते है।आठ दिन तक ब्लाक स्तरीय खेल आयोजित होते है। इसके अलावा निबन्ध, चित्रकला की प्रतियोगिताए भी आयोजित की जाती है। समारोह को प्रदेश अध्यक्ष भूपेेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह ने भी सम्बोधित किया।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, राजेंद्र नाथ तिवारी, रामसिंगार ओझा, यशकांत सिंह, अनूप खरे, केके दूबे, प्रमोद पांडेय, उमाशंकर पटवा, दिवाकर मिश्र, जगदीश शुक्ल, केडी चौधरी, अरविंद पाल, नितेश शर्मा, भावेश पांडेय, सुनील सिंह, जटाशंकर शुक्ल, प्रत्युष विक्रम सिंह, अभिनव उपाध्याय, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, राकेश शर्मा, अमृत कुमार वर्मा, बालकृष्ण त्रिपाठी, प्रदीप पांडेय, आदित्य श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, ताड़क जायसवाल, दिलीप पांडेय, अभिषेक कुमार, आलोक पांडेय, दुष्यंत विक्रम सिंह, बृजभूषण पांडेय, मनोज ठाकुर, अखंड प्रताप सिंह, राजेश पाल चौधरी, गौरव त्रिपाठी, आकाश शुक्ल, देवेंद्र सिंह, बृजभूषण पांडेय, अखंड सिंह, रिंकू दूबे, शिवाज्ञा मौर्य, अमित चौबे, मनमोहन श्रीवास्तव, वरुण पांडेय, दिव्यांशु दूबे, वैभव पांडेय, सुखराम गौड़, विद्यामणि सिंह, संध्या दीक्षित, अनूप शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल, अभिषेक पटेल, गोविंद दूबे, श्रुति अग्रहरी, भानुप्रताप सिंह, ब्रम्हदेव यादव, अनिल दूबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, चंद्रशेखर मुन्ना, धर्मेंद्र जायसवाल, हिमांशु सोनी, अखिलेश शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button