सगाई होने के बाद दबाव बनाकर दुष्कर्म का आरोप केस दर्ज
सगाई होने के बाद दबाव बनाकर दुष्कर्म का आरोप केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में सगाई होने के बाद युवती से बातचीत करने और धमकी देकर दुष्कर्म करने के एक मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पैकोलिया पुलिस ने केस दर्ज किया गया है
पैकोलिया थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी सगाई 12 नवम्बर को दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में हो चुकी है। शादी भी कुछ समय पश्चात होना सुनिश्चित है। उसकी सगाई में लगभग दो लाख रुपए खर्च भी हो चुका है। युवती के गांव में ही उसके पड़ोस के रहने वाले प्रकाश से मोबाइल फोन से पहले से ही बातचीत होती रहती थी। युवती ने पड़ोसी युवक से बताया भी कि उसकी सगाई अब हो चुकी है। उससे मोबाइल से बातचीत करना छोड़ दे। युवक उसे डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म भी करता रहा और वीडियो बनाकर बार-बार बातचीत करने का दबाव भी बनाता था। उसने एक वीडियो उसके होने वाले पति के पास भी भेज दिया। इसके अलावा उसके परिवार वालों को जान-माल की धमकी भी देता रहता है। प्रभारी निरीक्षक संध्या रानी तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश पर उक्त युवक पर दुष्कर्म समेत आईटी एक्ट का केस दर्ज कर अन्य विधिक कारवाई की जा रही है ।