जीवीएम स्कूल में राखी प्रतियोगिता छात्र-छात्राओ ने दिखाया उत्साह

जीवीएम स्कूल में राखी प्रतियोगिता छात्र-छात्राओ ने दिखाया उत्साह

उप्र जीवीएम कान्वेंट स्कूल में बड़े हर्ष उल्लास के साथ रक्षा बंधन मनाया गया। कार्यक्रम में “कार्ड बनाओ एवं राखी बनाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो बच्चों ने उत्साह से प्रतिभाग किया एवं रंग बिरंगी राखियां बनाई। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह जी एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह ने इस प्रतियोगिता का निरीक्षण किया।संतोष सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए इस त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला एवं राखी बनाने के कुछ गुण बताए।
निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया।जिसमे कक्षा एक से प्रिसिका प्रथम,अनन्या द्वितीय एवं अपूर्वा तृतीय,कक्षा दो से अर्चिता प्रथम ,अलीशा द्वितीय, प्रियांशी तृतीय , कक्षा तीन से प्रखर प्रथम,इलहम द्वितीय,शिवांशी तृतीय, कक्षा चार से सुकृति प्रथम ,अंकित द्वितीय ,रिद्धि तृतीय ,कक्षा पाँच से अब्दुल प्रथरम ,अविष्का द्वितीय ,वर्षा तृतीय रहे, कक्षा छ: से साल्वी प्रथम ,अंशिका द्वितीय ,यश तृतीय , कक्षा सात से दीपक प्रथम ,सिद्धि द्वितीय , श्रद्धा चौधरी तृतीय,कक्षा आठ से राजश्री प्रथम ,सक्षम द्वितीय ,नीरज तृतीय , कक्षा नौ से दिव्या प्रथम ,जान्हवी द्वितीय ,आरूषि तृतीय ,कक्षा दस से सपनाएवं ज्योति प्रथम ,अविका द्वितीय एवं यशिका और प्रतिष्ठा तृतीय ,कक्षा ग्यारह से अमूल्या,नित्या, एवं अंशिका सामूहिक रूप से प्रथम रहे। इस अवसर पर राकेश, राजेश, शैलेंद्र, सुधांशु, विजय गुप्ता, निगहत,हिना, रागिनी, अनीता, शिवांगी, किरन,ममता,सावित्री, सुधीर,गिरीश,नम्रा,सहित आज शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Back to top button