Basti News: हेड एकाउंटेंट पर फर्म के 12.73 लाख हड़पने का आरोप

Basti News: हेड एकाउंटेंट पर फर्म के 12.73 लाख हड़पने का आरोप

उप्र संतकबीर में एक फर्म में बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र का रहने वाले युवक पर एकाउंट हेड कार्य करने के दौरान जालसाजी और कूटरचना करके फर्म का 12 लाख 73 हजार 608 रुपये गबन का आरोप है।
मामले की जानकारी होने पर फर्म के डॉयरेक्टर ने पूछताछ की तो उन्हें अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी और कंप्यूटर सिस्टम का आईडी पासवर्ड बगैर बताए फर्म छोड़ कर भाग गया। शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने इस मामले में आरोपी एकाउंट हेड के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। औद्योगिक क्षेत्र ई-132, खलीलाबाद निवासी शेखू खान पुत्र बेलाल अहमद डिकोरियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा नेशनल प्लाईवुड सेंटर के डॅायरेक्टर हैं।
आरोप है कि उनके उक्त फर्म में शैलेश उपाध्याय निवासी सपहा-पोस्ट सिल्लो, थाना लालगंज जनपद बस्ती बतौर एकाउंट हेड के रुप में विगत एक वर्ष से कार्यरत थे। व्यावसायिक लेन-देन से संबंधित समस्त कार्यों का लेखा-जोखा उनके जरिए आनलाइन, कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से किया जाता था। जिसमें जीएसटी फाइल व कर्मचारियों का पीएफ जमा करने का कार्य भी उनके द्वारा ही किया गया है।

Back to top button