रक्तदाता राजीव ने अनाथालय के बच्चों के साथ लगाया आम का पेड़
रक्तदाता राजीव ने अनाथालय के बच्चों के साथ लगाया आम का पेड़
प्रयागराज के रहने वाले राष्ट्रीय रक्तदाता और 93 बार रक्तदान देश के विभिन्न 15 राज्यों में रक्तदान कर चुके राजीव मिश्रा ने आज स्वराज भवन के अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ आम का पेड़ लगाया ..राजीव का कहना है कि दिवाली, दशहरा, रामनवमी,होली, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्र दिवस महात्मा गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती आदि सारे त्यौहार को इन बच्चों के साथ मनाया करते हैं .रक्तदाता राजीव का कहना है कि क्योंकि इन बच्चों के साथ आने जाने और त्योहार की खुशियां मनाने एक अलग आनंद है .साथ ही साथ इन बच्चों के साथ त्योहार आदि मनाने से अपनों के खोने होने का दर्द कुछ समय के लिए टल जाता है .. अनाथालय में पौधा लगाने के बाद बच्चों ने कसम खाई कि वह भी आगे चलकर अच्छा वातावरण के पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे ..राजीव ने इन बच्चों को रक्तदान के प्रति जागरूक होने के लिए रक्तदान में जिंदगी पुस्तक दी हैं ताकि 18 साल के बाद रक्तदान कर सकें और दूसरे को नई जिंदगी दे सके ..