राहुल पटेल के आत्मदाह के चेतावनी पर भागे पहुचे अधिकारी शुरू कराया काम

राहुल पटेल के आत्मदाह के चेतावनी पर भागे पहुचे अधिकारी शुरू कराया काम

उप्र बस्ती जिले में सदर ब्लाक क्षेत्र के रिडिया ग्रांम पंचायत के सामने हाइवे किनारे सर्विस लेन व नाली न बनने पर आत्मदाह की चेतावनी को देखते हुए एसडीएम के नेतृत्व में नौ अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एनएच की टीम ने मौके पर काम शुरू कराया। एनएच 28 पर रिठिया गांव के पास ओवरब्रिज बना है। इस ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस लेन नहीं है। दोनों तरफ सर्विस लेन और नाला बनाने की मांग को लेकर रिठिया गांव निवासी राहुल पटेल ने भारत सरकार के पोर्टल पर 24 दिसंबर 2022 को शिकायती पत्र डाला। शिकायती पत्र में राहुल पटेल ने मांग किया कि रिठिया पोस्ट महरीपुर ग्राम के बीच से हाइवे निकला हुआ है। यहां पर ओवरब्रिज बना है।ओवरब्रिज के दोनों तरफ से लोगों का नियमित तौर पर आना-जाना है। लोगों को आने-जाने के लिए सीधा हाइवे क्रास करना पड़ता है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। ओवरब्रिज के दोनों तरफ जलजमाव व गंदगी रहती है। इस कारण लोग नीचे से न जाकर ऊपर से ही हाइवे क्रास करते हैं।राहुल पटेल ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री व डीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि दोनों तरफ सर्विस रोड के साथ नाला का निर्माण हो। 15 दिन में कार्रवाई न होने पर वह 9 जनवरी को ओवरब्रिज पर आत्मदाह कर लेंगे। राहुल पटेल की इस सूचना पर प्रशासन काफी चौकन्ना रहा।एसडीएम सदर शैलेष कुमार दूबे, सीओ सिटी, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर केपी सिंह, एसएचओ नगर, एसएचओ कप्तानगंज, एसएचओ कलवारी व एसएचओ वाल्टरगंज मौके पर पहुंचे गए। इस दौरान शिकायतकर्ता अधिकारियों के समक्ष आने को तैयार नहीं हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक काम शुरू नहीं होगा, तब तक वह सामने नहीं आएंगे। अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे।सिक्स लेन में सर्विस लेन भी बनेगा इस दौरान एनएचआई की टीम ने मौके पर नाला खुदाई का काम शुरू कराया। उसके बाद राहुल पटेल अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम सदर शैलेष कुमार दूबे को दिया। हालांकि उनकी शिकायत पर परियोजना निदेशक एनएचएआई भावेश अग्रवाल ने बताया कि यह एनएच सिक्स लेन होने जा रहा है। जिसका डीपीआर तैयार हो रहा है। रिठिया ग्राम के पास सर्विस रोड का प्रावधान डीपीआर में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button