सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत 31 जनवरी को होनी थी शादी

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत 31 जनवरी को होनी थी शादी

उप्र बस्ती जिले में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह लखनऊ में मौत हो गई। परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही अंतिम संस्कार कर दिया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई गांव के शिव गोपाल पुत्र धर्मात्मा बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी में जयमाल का सेट लगाकर परिवार का खर्च चलाते थे। 30 सितंबर को वह अपनी बाइक से संतकबीरनगर जिले के मेहदावल बाजार गए थे। देर शाम वापस आते समय कप्तानगंज कस्बे के अखिलेश कुमार भी बाइक पर बैठे थे।शाम सात बजे दुधारा थाने के सेमरियावां बाजार में बाइक एक ठेले से टकरा गई थी। घटना में शिव गोपाल (20 वर्ष) और अखिलेश कुमार को गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन दोनों घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल ले गये। शिव गोपाल का पैर फैक्चर होने के कारण परिजन बस्ती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये थे। पैर ऑपरेशन होने के बाद शिव गोपाल की हालत अचानक बिगड़ने लगी। डाक्टर ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। बुधवार सुबह पांच बजे शिव गोपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। मृतक शिव गोपाल चार भाइयों में दूसरे नम्बर के थे। ।4 अप्रैल को उनकी मंगनी हुई थी। 31 जनवरी को शादी होना था।परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही चांदपुर कटारिया गांव सरयू घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

Back to top button