गोसैसीपुर हत्याकांड में पांच आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोसैसीपुर हत्याकांड में पांच आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में जमीन के एक टुकड़े को लेकर शनिवार को हुए खूनी संघर्ष में पुलिस चौकन्नी हुई है। गोसैसीपुर, कलवारी में जमीन के पुराने विवाद को लेकर पुलिस के स्तर हुई चूक के मामले की जांच एएसपी ओपी सिंह ने शुरु कर दिया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि गोसैसीपुर कांड में 11 नामजद समेत कुल 23 लोगों पर हत्या, कातिलाना हमला, बलवा व सेवेन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गांव में स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी की बटालियन भी तैनात कर दी गई है। गौरतलब कि गांव में एक पक्ष की ओर गोलबंद होकर होकर लाठी, फरसा से हमला कर राममिलन चौधरी की हत्या कर दी गई, उनके बेटे विशाल का पैर का पंजा काट दिया गया। बहन माला को भी घायल कर दिया गया था। पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज किया है केस कलवारी पुलिस ने 11 नामजद समेत कुल 23 पर हत्या, कातिलाना हमला, बलवा व सेवेन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस लिखा है जिसमें हरिशंकर उर्फ रावण, सूर्यप्रकाश उर्फ जगलर, रामदास,अंगद, चंदन, मनोज, राज, उदयशंकर उर्फ शोनू, रामनरेश, सचिन्द्र, बदरे आलम और 12 अज्ञात लोग शामिल हैं।

Back to top button