हरैया में ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष के घर एफएसटी छापेमारी से ग्रामीणों में रोष
हरैया में ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष के घर एफएसटी छापेमारी से ग्रामीणों में रोष
उप्र बस्ती लोकसभा चुनाव के मतदान से पूर्व एक बार फिर हर्रैया इलाका सोमवार को सुर्खियों में छाया रहा। उड़ाका दल (एफएसटी) की टीम ने पुलिस बल के साथ सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे हर्रैया ब्लॉक के ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अर्जुन सिंह के घर छापेमारी की। मजिस्ट्रेट व पुलिस वाहन देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। करीब 45 मिनट तक चली जांच-पड़ताल में टीम को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। टीम के जाते ही ग्राम प्रधान के घर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बता दें कि अर्जुन सिंह हर्रैया विधायक के करीबी माने जाते हैं।
महूघाट-अमारी मार्ग पर अमारी ग्राम में स्थित ग्राम प्रधान के घर पर सोमवार को जब उड़ाका दल ने छापेमारी की, उस वक्त ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह क्षेत्र में एक निमंत्रण में गए थे। टीम में शामिल एसआई राममिलन यादव ने फोन कर उन्हें घर बुलाया। थोड़ी देर में जब वह घर पहुंचे और एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट व सीडी वन के सहायक अभियंता धर्मेद्र यादव से छापेमारी का कारण पूछा। मजिस्ट्रेट ने बताया कि क्षेत्र में पैसे बांटने की शिकायत मिली है। झूठी शिकायत पर ग्राम प्रधान ने नाराजगी जताई। मजिस्ट्रेट ने एसडीएम हर्रैया विनोद कुमार पांडेय को फोन कर प्रधान अर्जुन सिंह की बात कराई। एसडीएम ने भी पैसा बांटने की शिकायत मिलने की पुष्टि की।एफएसटी ने ग्राम प्रधान संघ के घर पर छापेमारी के दौरान कई कमरों की तलाशी ली। लेकिन उनके घर से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ। ग्राम प्रधान अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी दल का पैसा बांटने की बात टीम ने कही। टीम ने शिकायत करने वाले का नाम पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया। इसे लेकर ग्राम प्रधान, उनने समर्थकों व ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।ग्राम प्रधान संघ विधायक अजय सिंह बहुत खास है। इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम हर्रैया विनोद कुमार पांडेय ने बताया छापेमारी करना उड़नदस्ता का काम है। शिकायत पर जांच-पड़ताल होती है।
महूघाट-अमारी मार्ग पर अमारी ग्राम में स्थित ग्राम प्रधान के घर पर सोमवार को जब उड़ाका दल ने छापेमारी की, उस वक्त ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह क्षेत्र में एक निमंत्रण में गए थे। टीम में शामिल एसआई राममिलन यादव ने फोन कर उन्हें घर बुलाया। थोड़ी देर में जब वह घर पहुंचे और एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट व सीडी वन के सहायक अभियंता धर्मेद्र यादव से छापेमारी का कारण पूछा। मजिस्ट्रेट ने बताया कि क्षेत्र में पैसे बांटने की शिकायत मिली है। झूठी शिकायत पर ग्राम प्रधान ने नाराजगी जताई। मजिस्ट्रेट ने एसडीएम हर्रैया विनोद कुमार पांडेय को फोन कर प्रधान अर्जुन सिंह की बात कराई। एसडीएम ने भी पैसा बांटने की शिकायत मिलने की पुष्टि की।एफएसटी ने ग्राम प्रधान संघ के घर पर छापेमारी के दौरान कई कमरों की तलाशी ली। लेकिन उनके घर से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ। ग्राम प्रधान अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी दल का पैसा बांटने की बात टीम ने कही। टीम ने शिकायत करने वाले का नाम पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया। इसे लेकर ग्राम प्रधान, उनने समर्थकों व ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।ग्राम प्रधान संघ विधायक अजय सिंह बहुत खास है। इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम हर्रैया विनोद कुमार पांडेय ने बताया छापेमारी करना उड़नदस्ता का काम है। शिकायत पर जांच-पड़ताल होती है।