मखौड़ा धाम में महोत्सव आयुक्त सभागार में तैयारियों को लेकर बैठक
मखौड़ा धाम में महोत्सव आयुक्त सभागार में तैयारियों को लेकर बैठक
उप्र बस्ती जिले में मखौड़ा धाम में महोत्सव भव्य और आकर्षक ढंग से आयोजित कराए जाने का निर्देश मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने दिया है। वे शुक्रवार को आयुक्त सभागार में तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएं। ऐतिहासिक मखौड़ाधाम पौराणिक एवं सांस्कृतिक महत्व का स्थल है। यह मर्यादा पुरुषोत्तम से जुड़ा हुआ है। आयोजन में सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग, प्रवेश, निकास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय कैंप, प्रदर्शनी के लिए स्थलों के चयन में सावधानी बरतने का निर्देश दिया। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इनमें मखौड़ा मैराथन, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो आदि खेल शामिल हैं। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि महोत्सव के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। आयोजन के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बताया कि कार्यक्रम का निर्धारण भक्ति एवं जन आस्था को ध्यान में रखकर किया जाएगा। आयोजन की तिथियों को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। मौके पर एडीएम कमलेश चंद्र, एसडीएम गुलाब चंद्र, शैलेष दुबे, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति, नीलम सिंह, सुनीत कौशल, आलोक दत्त उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, सुशील मिश्रा आदि मौजूद रहे।