बनारस- हुबली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन हुबली से 27 मार्च व बनारस से 29 मार्च को, देखें समय सारिणी

वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 07347/07348 हुबली-बनारस- हुबली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन हुबली से 27 मार्च, 2023 को तथा बनारस से 29 मार्च, 2023 को 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी सं-07347 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 मार्च,2023 सोमवार को हुबली से रात्रि 20:30 बजे प्रस्थान कर गदग से 21:40 बजे,बादामी से 23:05 बजे, बगलकोट से 23:37 बजे छूटकर दूसरे दिन अलमट्टी से 00:24 बजे,बसवन बागेवाडी रोड से 00:43 बजे,बीजापुर से 02:20 बजे,इन्डि रोड से 03:01 बजे,शोलापुर से 04:50 बजे,दौण्ड से 07:55 बजे,अहमदनगर से 08:54 बजे,कोपरगाँव से 10:48 बजे,मनमाड से 12:40 बजे,भुसावल से 15:30 बजे,इटारसी से 20:10 बजे, जबलपुर से 23:50 बजे तीसरे दिन कटनी से 01:10 बजे,मैहर से 01:50 बजे,सतना से 02:25 बजे,मानिकपुर से 04:02 बजे,प्रयागराज छिवकी से 05:40 बजे,वाराणसी जं से 08:55 बजे छुटकर 09:10 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी सं-07348 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 मार्च,2023 बुधवार को बनारस से रात्रि 20:40 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं से 21:10 बजे दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 00:20 बजे,मानिकपुर से 02:05 बजे,सतना से 03:25 बजे,कटनी से 04:55 बजे,जबलपुर से 06:30 बजे,इटारसी से 10:50 बजे,भुसावल से 15:25 बजे,मनमाड से 18:45 बजे,कोपरगाँव से 20:08 बजे तीसरे दिन दौण्ड से 01:30 बजे, शोलापुर से 04:30 बजे,इन्डि रोड से 05:24 बजे,बीजापुर से 06:20 बजे, बसवन बागेवाडी रोड से 07:12 बजे,अलमट्टी से 07:32 बजे, बगलकोट से 08:12 बजे,बदामी से 08:40 बजे,गदग से 10:20 बजे छुटकर 11:45 बजे हुबली पहुँचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना में सामान्य श्रेणी के 10,शयनयान श्रेणी के 07,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 01,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 एवं एस एल आर डी के 02 कोचों समेत कुल 21 कोच लगाये जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button