अपराधियों पर रखे कड़ी नजर अपनाएं जीरो टालरेंस नीति- एडीजी केएस प्रताप

अपराधियों पर रखे कड़ी नजर अपनाएं जीरो टालरेंस नीति- एडीजी केएस प्रताप

उप्र बस्ती जिले में शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जोन के एडीजी केएस प्रताप ने बैठक किया। कहा कि चुनाव में जिनके द्वारा गड़बड़ी करने की आशंका है, उनको चिह्नित कर मुचलकों में पाबंद किया जाए। पूर्व में हुए चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। भ्रष्टाचार, महिला संबंधी अपराध और गैंगस्टर के अपराधियों पर जीरो टालरेंस नीति के तहत शिकंजा कसा जाए। एडीजी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह हर सूचना एक-दूसरे को साझा करें। ताकि अपराधियों पर कड़ी नजर रहे और शरारतीतत्व गड़बड़ी न कर पाएं। इस मौके पर मीटिंग में रेंज के आइजी आरके भारद्वाज, डीएम अन्द्रा वामसी, एसपी गोपालकृष्ण चौधरी, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी विनय सिंह चौहान व सीओ रुधौली, कलवारी, हर्रैया व समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Back to top button