मोटरसाइकिल डिकी से उचक्कों ने चुराया सोने-चांदी वाला बैग
मोटरसाइकिल डिकी से उचक्कों ने चुराया सोने-चांदी वाला बैग

उप्र बस्ती शहर के कोतवाली क्षेत्र के मड़वानगर में बाइक की डिकी में रखा सोना-चांदी वाला बैग किसी ने चोरी कर लिया। दुबौलिया बाजार में ज्वेलरी की दुकान करने वाले दुकानदार ने इसी मोहल्ले के तीन लोगों पर आरोप लगाया है। बैग में रखे जेवरात की कीमत 2.95 लाख रुपये बताई जा रही है।
दुबौलिया बाजार निवासी आकाश कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि दुबौलिया में ही उनकी जेवरात की दुकान है। 28 मार्च को दुकान का सोना-चांदी एक बैग में रखकर बाइक की डिकी में डाल दिया। दुकान जाने लगा तो उसी समय शहर कोतवाली की मड़वानगर निवासी कविता ने फोन किया और बाइक लेकर उसके घर चला गया। कविता ने बाइक को वहां से हटवाने के लिए चाभी ले ली। आरोप है कि बाहर जाकर राजू नाम के एक व्यक्ति को चाभी दे दी। इसके बाद उसने डिकी में रखा बैग निकाल लिया। आरोप है कि इनकी मिलीभगत से ही बैग चोरी हुआ। कोतवाली पुलिस ने कविता, उसके बेटे व राजू के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुबौलिया बाजार निवासी आकाश कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि दुबौलिया में ही उनकी जेवरात की दुकान है। 28 मार्च को दुकान का सोना-चांदी एक बैग में रखकर बाइक की डिकी में डाल दिया। दुकान जाने लगा तो उसी समय शहर कोतवाली की मड़वानगर निवासी कविता ने फोन किया और बाइक लेकर उसके घर चला गया। कविता ने बाइक को वहां से हटवाने के लिए चाभी ले ली। आरोप है कि बाहर जाकर राजू नाम के एक व्यक्ति को चाभी दे दी। इसके बाद उसने डिकी में रखा बैग निकाल लिया। आरोप है कि इनकी मिलीभगत से ही बैग चोरी हुआ। कोतवाली पुलिस ने कविता, उसके बेटे व राजू के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।