अभद्रता करने और पढ़ाने में रूचि न लेने के आरोप में बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित
अभद्रता करने और पढ़ाने में रूचि न लेने के आरोप में बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित
उप्र बस्ती जिले परिषदीय विद्यालय के एक सहायक अध्यापक पर स्कूल में बच्चों व कर्मियों से अभद्रता करने और पढ़ाने में रूचि न लेने के आरोप में बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि शिकायत की जांच में पुष्टि होने पर सल्टौआ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेंगी में कार्यरत सहायक अध्यापक जयप्रकाश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सांऊघाट धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी को सौंपी गई है। निलम्बन के समय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिउरा सल्टौआ से सम्बद्ध कर दिया गया है।
बीएसए के अनुसार एक सितंबर 2022 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेंगी के सहायक अध्यापक जयप्रकाश चौधरी ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रही हैं। जिससे उनकी जान माल को खतरा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए बीईओ विक्रमजोत ममता सिंह और नगर क्षेत्र अरूण कुमार यादव को जांच अधिकारी बनाकर रिपोर्ट मांगी गई।
दूसरी ओर आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना चौधरी ने 24 सितंबर 2022 को सहायक अध्यापक जयप्रकाश चौधरी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। इसकी जांच भी गठित टीम को दे दी गई। टीम ने आठ दिसम्बर 2022 को बीएसए को अवगत कराया कि 28 सितंबर 2022 को जांच के दौरान सहायक अध्यापक जय प्रकाश चौधरी विद्यालय पर उपस्थित नहीं थे। उपस्थित पंजिका से पता चला कि वह दो सिंतबर से विद्यालय में अनुपस्थित हैं। इसका स्पष्टीकरण बीएसए ने उनसे मांगा। इसके जवाब में सहायक अध्यापक ने बताया कि वह 2 सितंबर 2022 से बीईओ सल्टौआ कार्यालय में योगदान दे रहे हैं। जबकि उन्हें कोई संबद्धीकरण आदेश नहीं दिया गया था। जांच के समय अभिभावक दीनानाथ, सुरेन्द्र कुमार एवं राकेश कुमार चौधरी ने अपने लिखित बयान में कहा है कि जय प्रकाश चौधरी समय से विद्यालय नहीं आते हैं और समय से पूर्व ही घर चले जाते हैं। वह बच्चों से अभद्रता भी करते हैं। उपस्थिति पंजिका में देर से आने संबंधी कोई साक्ष्य नहीं मिला। जांच के समय उपस्थित छात्र छात्राओं से पूछने पर उनके द्वारा मौखिक रूप से अभद्र व्यवहार करने एवं अध्यापन कार्य न करने की बात कही गई। जांच में सहायक अध्यापक जय प्रकाश चौधरी स्तर से की गई शिकायत निराधार पाई गई। वहीं जांच के समय उपस्थित बच्चों एवं अन्य ग्रामीणों ने जय प्रकाश चौधरी को ही दोषी बताया। बीएसए ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सहायक अध्यापक जयप्रकाश चौधरी को निलम्बित कर जांच शुरू करा दी है।