नवविवाहिता व महिला का शव फंदे से लटकता मिला जांच में जुटी पुलिस

नवविवाहिता व महिला का शव फंदे से लटकता मिला जांच में जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज व नगर थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक नवविवाहिता व एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला। वाल्टरगंज के गनेशपुर उत्तर टोला स्थित मायके में रह रही ज्योति (20) का शव दुपट्टे से झूलता मिला।वहीं, नगर थानाक्षेत्र के कुढवा में अनीता (30) की लाश भी कमरे में दुपट्टे से लटकती मिली। दोनों के पति बाहर रहकर काम-धंधा करते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
गनेशपुर नगर पंचायत गनेशपुर के उत्तर टोला में मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे ज्योति (20) का शव पंखे में बंधे दुपट्टे से लटकता मिला। उत्तर टोला वार्ड संख्या-14 निवासी बजरंगी उर्फ सुड्डू शर्मा की बेटी ज्योति की शादी इसी साल छह मार्च को मुंडेरवा थाने के बढ़या निवासी दामोदर के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल एक बार जाने के बाद से ही ज्योति अपने मायके में रह रही थी। उसका पति दामोदर दिल्ली में रहकर काम करता है। पिता सुड्डू रोजी-रोटी के लिए तीन माह पहले लुधियाना गए हैं। ज्योति अपनी मां रीता के साथ मायके में ही रह रही थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब दस बजे उसने मां को बैंक में कुछ लेनदेन करने के लिए भेज दिया था। घर में अंदर से कुंडी लगाने के बाद पंखे में दुपट्टा लगा फांसी लगा ली। मां का कहना है कि जब वह घर पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद देखकर घबरा गई। खिड़की से देखा तो अंदर बेटी को फंदे से लटकता देख सहम गईं। रोने-चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर गनेशपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। थोड़ी देर बाद सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, तहसीलदार संग फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
—————————–
वही नगर बाजार क्षेत्र के कुढवा निवासी राकेश की पत्नी अनिता (30) का शव पंखे में बंधे दुपट्टे से लटकता मिला। सोमवार की देर रात में फंदा लगाने की जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम मच गया। अनिता की शादी राकेश कुमार के साथ 2017 में कुढवा निवासी राकेश संग हुई थी। उनकी दो बेटियां सात साल की हिमांशी और पांच वर्षीय कृति हैं। राकेश बाहर रहता है। बताया जा रहा है सोमवार की देर रात अनिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सूचना अनिता के मायके वालों को दिया। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

Back to top button