धम्म यात्रा भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सांस्कृतिक व मैत्री संबंधों को बढ़ाएगी

वाराणसी। प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने कहा कि ..आज, भगवान बुद्ध की पावन भूमि सारनाथ जनपद वाराणसी में प्रदेश सरकार एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की तरफ से कोरिया गणराज्य की सांगवोल सोसाइटी द्वारा आयोजित 43दिवसीय धम्म पैदल यात्रा में शामिल 108 धम्म यात्रियों का स्वागत अभिनंदन कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। यह धम्म यात्रा भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सांस्कृतिक और मैत्री संबंधों को बढ़ाएगी। जोग्ये संघ के नायक परम पूज्य जा स्युंग जी, भारत में कोरिया के राजदूत श्री चुंग जाए बॉक सहित सभी 108 भिक्षु यात्रियों का पुनः स्वागत कर उन्हे काशी वाराणसी की प्राचीनता से परिचित कराया।