परिक्रमा ड्यूटी पर तैनात दरोगा सड़क हादसे में घायल
परिक्रमा ड्यूटी पर तैनात दरोगा सड़क हादसे में घायल
उप्र बस्ती जिले में फोरलेन के बबुरहवा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से पैकोलिया थाने पर तैनात एसआई रमापति चौहान गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस और एनएचएआई टीम ने घायल को एम्बुलेंस से हरैया सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर सीओ हरैया सहित कई लोग पहुंच गये। गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाने के खेउसा गांव के रहने वाले एसआई रमापति चौहान की बुधवार को चौरासी कोसी परिक्रमा में छावनी थाने के राम रेखा मन्दिर पर ड्यूटी लगी थी। शाम 4:30 बजे शोभायात्रा के साथ जा रहे थे। छावनी थाना क्षेत्र के बबुरहवा गांव के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में एसआई रमापति चौहान (53) गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पुलिस और एनएचएआई के अरविंद पांडेय,विपिन तिवारी पहुंच गये और घायल एसआई को इलाज के लिये ले गए। सीओ हरैया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि इलाज चल रहा है।