एमओयू साइन कर रेस्पांस नहीं करने वालों की तैयार होगी सूची- कमिश्नर अ​खिलेश सिंह

एमओयू साइन कर रेस्पांस नहीं करने वालों की तैयार होगी सूची- कमिश्नर अ​खिलेश सिंह

उप्र बस्ती जिले में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 3640 करोड़ के 236 उद्योग तैयार हो गये हैं। इनसे 13832 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए आयुक्त अखिलेश सिंह ने अन्य निवेशक ईकाइयों के स्थापना में आ रही कठिनाइयों का निराकरण प्राथमिकता पर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। वे मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि एमओयू हस्ताक्षर करने के बाद भी रेस्पांस नहीं करने वाले उद्यमियों की सूची शासन को प्रेषित करें। मण्डल में कुल 28762 करोड़ का 597 ईकाइयों ने पूंजी निवेश के लिए एमओयू साइन किया है। आयुक्त ने उद्यमियों से अपील किया कि वे सिंगिल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करें। सभी उद्यमी अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा लें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में मण्डल में 270 उद्यमियों को 755 लाख रुपये का ऋण वितरण करके 136 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल करने पर आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया। आयुक्त ने अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड चार को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र बस्ती में जलनिकासी के लिए नया स्टीमेट तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र संतकबीर नगर में पांच नए एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए इस्टीमेट एक सप्ताह में विद्युत विभाग प्रस्तुत करें। श्याम वाटिका होटल एण्ड रिजार्ट के सबंध में गठित समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। पुलिस उप महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने उद्योगों से संबंधित कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक उद्योग हरीश प्रताप ने किया। अशोक सिंह, एचसी शुक्ला, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रामदास, उपश्रमायुक्त वीएम शर्मा, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, ली बैंक मैनेजर, अपर सांख्यिकी अधिकारी जीतेन्द्र गौतम, यूपी सीडा के प्रबंधक संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Back to top button