Basti News: पुलिस के डर से ट्रक छोड़कर भागे गो तस्कर तलाश मे जुटी पुलिस

Basti News: पुलिस के डर से ट्रक छोड़कर भागे गो तस्कर तलाश मे जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिले में दुवौलिया थाना की पुलिस टीम ने कटरिया-चांदपुर तटबंध पर चांदपुर गांव के निकट 21 गोवंशियों से भरे ट्रक को देर रात में बरामद किया। पुलिस की घेराबंदी देख गो – तस्कर मौके से भाग गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर बेसहारा पशुओं को वृहद गौ संरक्षण केंद्र रमनातौफिर में छोड़ दिया । जिनमें तीन पशुओं की मौत हो चुकी थी।

दुबौलिया पुलिस रविवार की रात करीब 12 बजे रामजानकी मार्ग से गुजर रहे चार पहिया वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गोवंश को लादकर छावनी से कलवारी की तरफ जा रहे ट्रक चालक को दुबौलिया कस्बे से आगे मुखबिर से पुलिस चेकिंग की सूचना मिल गई, जिससे वह दुबौलिया कस्बे में स्थित एक विद्यालय के सामने अचानक ट्रक मोड़ने लगा। मोड़ते समय ट्रक विद्यालय के प्रबंधक के घर के सामने लगे टीनशेड व उसके अंदर खड़ी क्रेटा गाड़ी से टकरा गई। जिससे जोरदार आवाज होने पर प्रबंधक बाहर निकले तो ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि सीमा पर नाकेबंदी योजना का पहले ही दिन पुलिस ने नाकेबंदी योजना के तहत 21 गोवंश भरे ट्रक को बरामद किया है।अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गो-बध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। गो तस्करों की तलाश की जा रही है।

Back to top button