Basti News: बस्ती में चार वाहन अनियंत्रित होकर पलटे, दो की मौत 15 घायल

Basti News: बस्ती में चार वाहन अनियंत्रित होकर पलटे, दो की मौत 15 घायल

उप्र,बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र माझा खुर्द गांव के पास मोड़ पर शनिवार को आंबेडकरनगर के किछौछा शरीफ से लौट रहे जायरीनों से भरी बस व ऑटो समेत चार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गए। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से 15 घायलों को अस्पताल भेजवाया। इस दौरान उनमें से दो लोगों की मौत हो गई।
बस्ती के सोनहा व नगर थाना क्षेत्र के अलावा सिद्धार्थनगर और गोंडा के जायरीन आंबेडकरनगर के किछौछा शरीफ दरगाह पर प्राइवेट बस व ऑटो रिक्शा से गए थे। बस में तकरीबन 65 लोग सवार थे। वहीं ऑटो में सात लोग बैठे थे। सभी लोग शनिवार को लौट रहे थे। माझा खुर्द गांव के पास बस व ऑटो से जायरीन पहुंचे थे कि ओवरटेक करने के चक्कर में एक-एक कर तीनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए। ऑटो पलटने से उसके अंदर फंस जाने की वजह 5 बच्चे डूबने लगे। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस बुलवाकर 15 घायलों को अस्पताल भेजवाया। इलाज के दौरान घायल ऑटो रिक्शा सवार सोनहा क्षेत्र के करमहिया कोटिया निवासी रामचंद्र गौतम (70) व नजमा खातून की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा चौकी इंचार्ज माझा खुर्द हरि प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंच गये जब तक एंबुलेंस आता तब तक एस ओ अपने सरकारी गाड़ी से घायलों को कलवारी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाये। दुर्घटना में घायल नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासिनी फातिमा, महमूदपुर बसहवा निवासी आटो चालक मुबारक अली, सोनहा थाना क्षेत्र के बढली गाँव निवासी निसार अहमद व नजमा खातून, अम्बेडकर नगर जिले के अलीगंज थानाक्षेत्र के टाण्डा निवासी हसन रजा, गोण्डा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के पिकौरा निवासी हसीना बानो, सलमान व जलरुन्निशा, जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महरौली गाँव निवासी रहमंतुल्ला, नौगढ़ निवासी कुतमुन तारा, शोहरतगढ़ निवासी शना खातून, त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के अमया डोहा निवासी जैतुल्लाह, उनकी पत्नी सबरुन्निशा के अलावा बोलेरो चालक संतकबीरनगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के मड़पौना निवासी अमित कुमार चौबे घायल हो गए।

Back to top button