म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए 12 सितंबर से पेयर बना सकेंगे शिक्षक

म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए 12 सितंबर से पेयर बना सकेंगे शिक्षक
लखनऊ : अंतरजनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए बेसिक शिक्षक 12 सितंबर से 20 सितंबर तक जोड़े बना सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए जिस शिक्षक का दूसरे के साथ म्यूचुअल ट्रांसफर होना है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दोनों शिक्षकों को तय स्थान पर भर कर मिलान करना होगा। मिलान होते ही वह म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए मान्य हेागा। वहीं अयोध्या, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी, लखनऊ और संभल जिलों के आवेदन पत्र सत्यापित नहीं किए गए हैं। इन जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल आवेदन पत्रों का सत्यापन कर अपलोड कर दें।

Back to top button