पत्नी ने प्रेमी और बहनोई के साथ मिलकर की पति को उतारा मौत के घाट
पत्नी ने प्रेमी और बहनोई के साथ मिलकर की पति को उतारा मौत के घाट
उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत ऊंचगांव के रहने वाले धर्मराज (40) की हत्या उसकी पत्नी मीरा ने ही झाड़फूंक करने वाले अपने प्रेमी और बहनोई के साथ मिलकर की थी। साजिश में मीरा की बहन भी शामिल थी। उसे आरोपी पूजा चढ़ाने के बहाने रेलवे पटरी के किनारे ले गए थे। जहां पत्थर से सिर पर वार करने के बाद उसे मरा जानकर ट्रेन की पटरी पर लिटा दिया था। ताकि पुलिस हत्या को ट्रेन से कटकर मौत मान ले। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि हत्या के आरोप में धर्मराज की पत्नी मीरा, उसके प्रेमी पुजारी गुड्डू उर्फ सत्येन्द्र और बहनोई विन्ध्याचल निवासी किठुरी थाना मुंडेरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी इन्द्रावती (मीरा की बहन) अभी फरार चल रही है। धर्मराज की मौत के बाद से ही उसकी पत्नी लापता थी। जांच में जुटी पुलिस को उसके प्रेम-संबंध के बारे में जानकारी लग चुकी थी। इसी बीच उसका प्रेमी पुजारी गुड्डू भी अपने घर से लापता चल रहा था। मीरा के बहनोई का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इन सबके एक साथ लापता होने के कारण पुलिस का संदेह गहराता चला गया। पुलिस के अनुसार 10 अप्रैल को हत्या करके मीरा, पुजारी गुड्डू और विंध्याचल के पास के पैसे खत्म हो चुके थे। वह लोग छह दिन तक अयोध्या और बस्ती शहर के विभिन्न स्थानों पर समय गुजारते रहे। रुपये खत्म होने पर तीनों ने ओड़वारा मंदिर के पास सोमवार को पहुंचे थे। यहां किसी से रुपये लेने वाले थे। मुखबिरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खून से सना पत्थर का टुकड़ा भी बरामद कर लिया है।खुलासा करने वाली पुलिस टीम धर्मराज हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार शाही ने की। टीम में एसएसआई कन्हैया पाण्डेय, हेड कांस्टेबल दयाराम यादव, अवधेश यादव, दयाराम यादव, अवधेश यादव, कांस्टेबल मुकेश कुमार साहनी, राहुल सिंह, रूचि देवी, सलोनी देवी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती, सर्विलासं प्रभारी शशिकान्त, हेड कांस्टेबल हिन्दे आजाद व जनार्दन शामिल रहे