भानपुर में सांसद हरीश द्विवेदी ने 64 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
भानपुर में सांसद हरीश द्विवेदी ने 64 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
उप्र बस्ती जिले में नगर पंचायत भानपुर के उकड़ा श्री हनुमान मंदिर परिसर में 64 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। नगर पंचायत भानपुर की इन परियोजनाओं की स्वीकृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था, जिसका रविवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर सुंदरकांड का पाठ हुआ।
सांसद ने कहा कि कहा कि 12 करोड़ की लागत से भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में यह परियोजनाएं विकास का आधार बनेंगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने कहा कि सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयास से भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।इस मौके पर एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी, अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, अविनाश मिश्र मंचल, आकाश शुक्ल, राहुल सिंह, सुधाकर पांडेय नीरज, अनूप शुक्ल, मंटू दूबे, सुरेंद्र सिंह, अयोध्या सिंह, अनिल मिश्र आदि उपस्थित रहे।