धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें ये बातें, होगा फायदा ही फायदा

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें ये बातें, होगा फायदा ही फायदा

धनतेरस शुक्रवार को है। इस मौके पर सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। हर साल इस मौके पर सोने-चांदी के गहनों और दूसरी चीजों की जमकर बिक्री होती है।सोने की क्वालिटी के आधार पर कई श्रेणियां होने के कारण इसके दाम रोजाना ऊपर-नीचे होते है। कई बार ज्वेलर्स भी मनमानी कीमतें वसूल लेते है।

बालक राम रमेश कुमार सर्राफ के प्रोपराइटर चंदन गुप्ता

चंदन गुप्ता

ने कहा कि प्रतिष्ठित और भरोसेमंद स्रोतों से सोना खरीदना महत्वपूर्ण होता है। सोना-हीरा खरीदते समय ग्राहको को हमेशा कैरेट, बिल, वजन और अन्य चार्ज पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आभूषण खरीदते समय सोने की शुद्धता के लिए हॉलमार्क का निशान जरूर देखे। जिस ज्वेलरी पर हॉलमार्क होता है, वह शुद्ध होता है। सोना प्रायः 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट की शुद्धता के साथ आता है। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है। इसलिए हॉलमार्क युक्त सोना शुद्ध होता है।

Back to top button