मुंहबोले भाई ने नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से की दरिंदगी आरोपी गिरफ्तार

मुंहबोले भाई ने नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से की दरिंदगी आरोपी गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुंह बोले भाई ने युवती को घर पर बुलाकर पानी के बहाने नशीला पदार्थ पिला दिया। उसके चंगुल से छूटने के प्रयास में युवती छटपटाती रही। किसी तरह उसने अपनी मां की मोबाइल कॉल करके मुसीबत में फंसी होने के बारे में बताया। सूचना पाकर मां व अन्य परिजनों पहुंचे तो बंद कमरे में तख्त पर अस्त व्यस्त हालत में मिली। शरीर पर जगह-जगह चोटें लगी हुई थीं। डायल 112 पर घटना को सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची और युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल जाकर उसका बयान लिया। दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट आदि की धारा में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या के आरोप में पहले भी जेल भेजा जा चुका है। पुरानी बस्ती क्षेत्र की पीड़िता की मां ने बताया कि शनिवार को उसकी 23 वर्ष की बेटी की एक दोस्त की तबियत खराब थी। जिला अस्पताल में दिखाने पर उसे भर्ती कर लिया गया था। मां बेटी उसे देखने अस्पताल गई थी। दोपहर करीब एक बजे मुंहबोले भाई प्रतीक श्रीवास्तव निवासी फव्वारा चौराहा ने उसकी बेटी को कॉल करके बुलाया कि आओ तुम्हारा फोन ठीक करा दें। आरोप है कि पानी पिलाने के बहाने वह अपने घर ले गया और नशीला पदार्थ पिला दिया। पीड़िता के मुताबिक उसकी आंख में अंधेरा छाने लगा तो प्रतीक उसके कपड़े उतारने लगा। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। घर में पड़े लोहे के पलटे से पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद बाहर से कमरा बंद करके भाग गया। इसके बाद किसी तरह उसे अपनी मां को कॉल करके बुलाया। अस्पताल में भर्ती पीड़िता की दोस्त भी उसकी मां के साथ भागी हुई प्रतीक के घर पहुंची। दरवाजा खोलने पर मां ने बेटी को अस्त-व्यस्त हालत में देखा चकित रह गई। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया की डायल 112 से पुलिस को मामले की जानकारी हुई। तहरीर में बताया गया है की एक शख्स जिसको वह भईया मानती थी वह अपने घर पर बुला कर नशीला पदार्थ खिला कर गलत काम करने कोशिश किया। नशे में होने की वजह से उस को संज्ञान नहीं रहा कि उस के साथ क्या घटना हुई। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button