सीबीएसई बोर्ड में श्री राम पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल में हरिओम चतुर्वेदी ने 98 और इंटरमीडियट में सदानंद वर्मा ने 96.4 फीसद अंक लाकर किया जिला टाप

सीबीएसई बोर्ड में श्री राम पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल में हरिओम चतुर्वेदी ने 98 और इंटरमीडियट में सदानंद वर्मा ने 96.4 फीसद अंक लाकर किया जिला टाप

श्री राम पब्लिक स्कूल के सीबीएसई की हाईस्कूल व इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम को जारी हुआ। हाईस्कूल में श्रीराम पब्लिक स्कूल के छात्र हरिओम चतुर्वेदी ने 98 फीसद अंक के साथ जिला टॉप किया। वहीं इंटरमीडियट की परीक्षा में भी स्कूल के छात्र सदानंद वर्मा ने 96.4 फीसद अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। दसवीं मेंआदर्श बरनवाल 93.8, हिमांशु चौधरी 93.4, अभय यादव 93.2, कृया यादव 92.8, ऋषभ भट्ट 92.4, आयुप चौधरी 92.4, गरिमा चौधरी 92, मोहम्मद कैफ 91.8, सौम्या पटेल ने 91.2 फीसद अंक प्राप्त किया है। साथ ही इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में सदानंद वर्मा ने 96.4. अंशिका चौधरी, ने. 95.4. पुष्कर सावलानी ने 95.4. श्रद्धा गुप्ता 94, पलक चौधरी 94.2, पायल नीम चौधरी 93, अर्पित पांडेय 93, शिवानी ने चौरसिया 92.6, अभय चौधरी 92.6, रिया अनुराग चौधरी 92 फीसद अंक प्राप्त किया।
विद्यालय की निदेशक आर के चौधरी ने बताया कि ने पास हुए सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, पूरे साल परिश्रम कर रहे सभी अध्यापकों एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों को इस सफल परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और सफल छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Back to top button