बेगम खैर की छात्रा नीलाक्षी मौर्या मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल

बेगम खैर की छात्रा नीलाक्षी मौर्या मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल

उप्र बस्ती जिले में उप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद की ओर से आयोजित जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में मंडल स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा नीलाक्षी मौर्या को प्रथम स्थान मिलने पर छात्रा को दस हजार रूपये देकर विज्ञान क्लब ने सम्मानित किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रेमलता, नजराना बैतूल, मलिक सवा अफजल, अलसवा, सहित समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Back to top button