सिद्धार्थनगर में तैनात डिप्टी रेंजर के बेटे की सड़क हादसे में मौत

सिद्धार्थनगर में तैनात डिप्टी रेंजर के बेटे की सड़क हादसे में मौत

उप्र बस्ती​ जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के एक शिवमंदिर से दर्शन कर लौट रहा युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने सीएचसी पहुंचाया, हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। उसके पिता डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) में डिप्टी रेंजर के पद पर तैनात हैं। पुलिस के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कटरी कट के पास की है। बताया जाता है की दो वर्ष पूर्व कप्तानगंज वन रेंज में डिप्टी रेंजर के पद पर अजय शंकर शुक्ल तैनात थे। उनका स्थानांतरण सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज हो गया है। लेकिन उनका परिवार कप्तानगंज कस्बे में ही रहता है। रविवार को नगर थानाक्षेत्र स्थित तिलकपुर शिवमंदिर पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम हो रहा था। इस दौरान मनीष शुक्ला (22 वर्ष) अपने भाई के साथ पूजा संपन्न करवाकर कप्तानगंज घर की ओर लौट रहा था। मंदिर से लौटकर घर लौटते वक्त मनीष अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया, प्राथमिक इलाज उसे रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त मनीष ने दम तोड़ दिया। मनीष की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मनीष बलिया कोतवाली थानाक्षेत्र के करमाई गांव का मूल निवासी था।

Back to top button