बस्ती रेंज की पुलिस पूरे प्रदेश में सातवीं बार अव्वल
बस्ती रेंज की पुलिस पूरे प्रदेश में सातवीं बार अव्वल
उप्र बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने 11 माह में नौंवी बार और लगातार सातवीं बार आईजीआरएस निस्तारण में प्रथम स्थान हासिल किया। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन-शिकायतों के निस्तारण में मासिक रैंकिंग बुधवार को जारी की गई है। इसमें पूरे प्रदेश में बस्ती रेंज ने शत- प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। आईजी आरके भारद्वाज की मेहनत रंग लाई और दिसंबर 2023 माह में भी सीएम दफ्तर सूची में बस्ती रेंज की पुलिस पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गई। पुलिस की इस उपलब्धि का सारा श्रेय आईजी और उनकी टीम को जाता है। आईजी ने बताया कि माह दिसंबर 2023 में कुल 852 प्रार्थना- पत्रों/फीडबैक का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया गया। उन्होंने आईजीआरएस शाखा में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण का उत्साहवर्धन किया। कहाकि भविष्य में और भी अच्छा कार्य करें, ताकि अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें। जन- समस्याओं का निस्तारण पुलिस सेवा की प्राथमिकताओं में से एक है