जिला जेल में डेढ़ सौ बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
जिला जेल में डेढ़ सौ बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
उप्र बस्ती जिले में जनपद कारागार में बृहस्पतिवार को बंदियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव की देखरेख में तीन डाक्टरों ने 125 बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें जरूरी सलाह देते हुए उपलब्ध दवाएं दी गईं। 48 बंदियों का ओपीडी में इलाज हुआ। शिविर में सीएचसी बहादुरपुर में तैनात जनरल सर्जन डा. हनुमान सिंह ने 23 पुरुष व आठ महिला बंदियों की जांच की। जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मयंक पांडेय ने 45 पुरुष, 17 महिला बंदियों और सीएचसी कप्तानगंज पर तैनात दंत रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार ने 20 पुरुष और 12 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बता दें कि मुख्य चिकित्साधिकारी की तरफ से उक्त तीन चिकित्सकों के साथ ही जिला चिकित्सालय में संबद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डा. उबैदुल्लाह खान और अर्थो सर्जन डा. आलोक पांडेय की प्रात: 10 बजे से जिला कारागार की शिविर में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन कतिपय कारणों से दोनों नहीं पहुंचे। डिप्टी जेलर रोशन आरा, जेल चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार रॉय, फार्मासिस्ट दिवाकर धर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।