संतकबीरनगर में चकबंदी लेखपाल सात हजार घूस लेते गिरफ्तार
संतकबीरनगर में चकबंदी लेखपाल सात हजार घूस लेते गिरफ्तार
संतकबीरनगर में चकबंदी लेखपाल सात हजार घूस लेते गिरफ्तार
उप्र संतकबीरनगर गोरखपुर विजलेंस विभाग की टीम ने शुक्रवार को पुरानी तहसील खलीलाबाद में चकबंदी कार्यालय से एक किसान से सात हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ चकबंदी लेखपाल को पकड़ा। पीड़ति किसान से चकबंदी में आवंटित नए प्लाट में रिपोर्ट लगाने के नाम पर आरोपी लेखपाल ने घूस मांगा था। पकड़े गए आरोपी लेखपाल को विजलेंस टीम पुलिस लाइन ले गई और सभागार कक्ष में लिखा पढ़ी की कार्रवाई पूरी की। उसके बाद आरोपी लेखपाल को गोरखपुर ले गई।
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव निवासी संतोष पुत्र स्वर्गीय रामदेव का आरोप है कि उसके गांव में 15 वर्ष पूर्व से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। उसका गाटा संख्या- 425/3 है। चकबंदी अधिकारी के जरिए नया गाटा संख्या 425/14 आवंटित किया गया था, लेकिन उसे आदेश नहीं मिला। जीवित रहने के दौरान उसके पिता के नाम से आवंटित नए प्लाट का नंबर अभिलेख में दर्ज नहीं हो पाया था। उसके लिए पिता ने सीओ चकबंदी खलीलाबाद के कोर्ट में वाद दाखिल किया था। पिता के जीवित रहन के दौरान से ही संतोष पैरवी कर रहे थे। सीओ चकबंदी ने उसी पत्रावली में लेखपाल से आख्या मांगी है। प्रकरण में आख्या लगाने के लिए चकबंदी लेखपाल रविशंकर शर्मा बार-बार शिकायतकर्ता से घूस मांग रहे थे। परेशान होकर पीड़ति संतोष ने पांच जुलाई 2024 को गोरखपुर विजलेंस कार्यालय में पहुंच कर लिखित शिकायत की। विजलेंस टीम ने शिकायत का पहले सत्यापन कराया और मामला सही मिला।
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव निवासी संतोष पुत्र स्वर्गीय रामदेव का आरोप है कि उसके गांव में 15 वर्ष पूर्व से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। उसका गाटा संख्या- 425/3 है। चकबंदी अधिकारी के जरिए नया गाटा संख्या 425/14 आवंटित किया गया था, लेकिन उसे आदेश नहीं मिला। जीवित रहने के दौरान उसके पिता के नाम से आवंटित नए प्लाट का नंबर अभिलेख में दर्ज नहीं हो पाया था। उसके लिए पिता ने सीओ चकबंदी खलीलाबाद के कोर्ट में वाद दाखिल किया था। पिता के जीवित रहन के दौरान से ही संतोष पैरवी कर रहे थे। सीओ चकबंदी ने उसी पत्रावली में लेखपाल से आख्या मांगी है। प्रकरण में आख्या लगाने के लिए चकबंदी लेखपाल रविशंकर शर्मा बार-बार शिकायतकर्ता से घूस मांग रहे थे। परेशान होकर पीड़ति संतोष ने पांच जुलाई 2024 को गोरखपुर विजलेंस कार्यालय में पहुंच कर लिखित शिकायत की। विजलेंस टीम ने शिकायत का पहले सत्यापन कराया और मामला सही मिला।
विजिलेंस गोरखपुर के निरीक्षक राम उजागिर, निरीक्षक महेंद्र चौहान, निरीक्षक सईद अहमद, निरीक्षक हौसिला प्रसाद यादव, उप निरीक्षक ईश्वर यादव आदि शुक्रवार को तैयार रणनीति के तहत खलीलाबाद पुरानी तहसील में पहुंचे। चकबंदी कार्यालय में जैसे ही पीड़ति संतोष कुमार ने चकबंदी लेखपाल रविशंकर शर्मा को सात हजार रुपये घूस दिया, वैसे ही विजिलेंस टीम ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस टीम के निरीक्षक राम उजागिर ने बताया कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान थाना गोरखपुर में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।