बरातियों की कार ट्रक से भिड़ी एक की मौत, पांच घायल

बरातियों की कार ट्रक से भिड़ी एक की मौत, पांच घायल

उप्र बस्ती जिले में डुमरियागंज मार्ग पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के नरायनपुर और बरहुआ डगरा के पास बरातियों से भरी कार व ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। कार सवार छह बराती घायल हो गए। लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया। दो की गंभीर हालत देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में घायल सौरभ (25) उर्फ सन्नी जायसवाल की मौत हो गई।
सोनहा क्षेत्र के खैरा निवासी अरविंद सोनी की शादी रविवार को थी। उनकी बरात कलवारी थानाक्षेत्र के कुसौरा बाजार के लिए निकली थी। इसी थानाक्षेत्र के गांव निवासी सौरभ

सौरभ जायसवाल (फाइल फोटो)

जायसवाल अपनी कार लेकर बरात निकले थे। उनके साथ गांव के हीरा जायसवाल (30), भानपुर निवासी इमरान (25), जुगनू (25) व मंडफ निवासी अमन यादव (23) सवार थे। रात करीब नौ बजे जैसे ही वाल्टरगंज क्षेत्र के नरायनपुरबरहुआ डगरा के बीच पहुंचे, तभी किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक से कार की सीधी भिड़न्त हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। कार चला रहे सौरभ उर्फ सन्नी को मेडिकल कॉलेज लखनऊ व जुगनू को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। सौरभ की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Back to top button