सपा विधायक राजेंद्र चौधरी ने विधानसभा में उठाया एससी,एसटी और ओबीसी छात्र व छात्राओं बस मे फ्री सुविधा तथा सभी को आयुष्मान कार्ड बनाने का मुद्दा

सपा विधायक राजेंद्र चौधरी ने विधानसभा में उठाया एससी,एसटी और ओबीसी छात्र व छात्राओं बस मे फ्री सुविधा तथा सभी को आयुष्मान कार्ड बनाने का मुद्दा

उप्र बस्ती जिले के रूधौली विधायक राजेंद्र चौधरी ने विधान सभा शीतकालीन सत्र में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से एससी,एसटी और ओबीसी के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक एवं तकनीकी संस्थानों में छात्र व छात्राओं और बेरोजगार नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र के लिए रोडवेज बस मुफ्त में यात्रा तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए परिवार की न्यूनतम संख्या छह को न मानकर सभी को शामिल किया जाये की मांग । सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से उठाया मांग ।
एक अन्य प्रश्न में रूधौली विधायक ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से अतारांकित प्रश्न के माध्यम से पूंछा कि एससी,एसटी और ओबीसी के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक एवं तकनीकी संस्थानों में छात्र व छात्राओं और बेरोजगार नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र के लिए रोडवेज बस मुफ्त में यात्रा की सुविधा दिया जायेगा। तथा एक ओर से सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए हम दो हमारे दो की नारा लागती है। वही दूसरी ओर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए परिवार की न्यूनतम संख्या छह किया है, क्या यह सही है । मांग किया न्यूनतम संख्या छह को न मानकर सभी को शामिल किया जाये की मांग ।

Back to top button