Basti News:नायब तहसीलदार के खिलाफ राजस्व परिषद को भेजा गया आरोप पत्र

Basti News:नायब तहसीलदार के खिलाफ राजस्व परिषद को भेजा गया आरोप पत्र

उप्र बस्ती जिले में महिला राजस्व अधिकारी के साथ दुष्कर्म के प्रयास व उत्पीड़न मामले में निलंबित चल रहे नायब तहसीलदार घनश्याम के खिलाफ जिला प्रशासन ने आरोप-पत्र शासन को भेज दिया है। यह आरोप-पत्र डीएम अंद्रा वामसी की तरफ से 30 नवंबर को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को भेजा गया है। आरोप-पत्र दो बिन्दुओं पर तैयार किया गया है, जो निलंबन मामले के जांच अधिकारी आयुक्त लखनऊ को भेजा जाएगा। हत्या के प्रयास व दुष्कर्म के प्रयास के आरोप नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल के खिलाफ 17 नवंबर को एफआईआर दर्ज हुआ था। उन पर महिला राजस्व अधिकारी के साथ 12 नवंबर की रात दुष्कर्म के प्रयास व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस ने 27 नवंबर को नायब तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया। शासन ने उन्हें 20 नवंबर को निलंबित कर दिया था। निलंबन के साथ उनको कानपुर आयुक्त कार्यालय से संबंद्ध करते हुए जांच बैठा दी गई थी। जांच अधिकारी आयुक्त लखनऊ मंडल को नियुक्त किया गया है।

राजस्व परिषद आयुक्त ने डीएम बस्ती को निर्देश दिया था कि वह निलंबन आदेश नायब तहसीलदार को प्राप्त कराते हुए आख्या परिषद को भेजें। इसके साथ सुगम साक्ष्य के साथ आरोप-पत्र भी दें। राजस्व परिषद आयुक्त से मिले निर्देश क्रम में दो बिन्दुओं पर आरोप-पत्र तैयार कराते हुए डीएम अंद्रा वामसी ने भेजा। आरोप-पत्र में दुष्कर्म के प्रयास, उत्पीड़न, हत्या के प्रयास, उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के विपरीत आचरण करने सहित अन्य बिन्दुओं को शामिल किया गया है।

Back to top button