सिपाही को रुपये न देने पर गोतस्करी में फंसाने काआरोपो एसपी ने सिपाही किया तबादला
सिपाही को रुपये न देने पर गोतस्करी में फंसाने काआरोपो एसपी ने सिपाही किया तबादला

उप्र बस्ती जिले में सांसद हरीश द्विवेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी से मिलने पहुंचे बिछियागंज के ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि वाल्टरगंज थाने पर तैनात सिपाही ने गांव के सब्जी विक्रेता सद्दाम की गाड़ी में गोमांस रखकर उसे गोतस्करी में फंसा दिया। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी रुपये न देने पर सिपाही ने अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोप में फंसाने के लिए उनके बेटे को थाने ले जाकर पीटा था। उस समय भी उन्होंने आला अधिकारी से शिकायत की थी लेकिन सिर्फ एक ही सिपाही को हटाया गया। चर्चित सिपाही थाने पर ही बना रहा। दोनों जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष से नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट तलब करते हुए कार्रवाई करने को कहा था। मामले की जानकारी होने पर एसपी ने सिपाही का तबादला वाल्टरगंज से दुबौलिया थाने के लिए कर दिया है।