Basti News:झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से सफाई कर्मचारी की मौत

Basti News:झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से सफाई कर्मचारी की मौत

उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी राधिका देवी (46) पत्नी जगदीश प्रसाद की सोमवार को झोलाछाप की क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई। सल्टौआ ब्लॉक के राजस्व गांव मोहम्मदपुर में राधिका देवी सफाई कर्मी के पद पर तैनात थीं। गांव के चौराहे पर वह झोलाछाप के पास इलाज कराने आई थीं। उसके पैर की उंगली में खुरपी से जख्मी हो गया था। झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद झोलाछाप क्लीनिक बंद कर भाग गया।रविवार को खेत में काम करने के दौरान राधिका देवी के पैर की उंगली में खुरपी से जख्म हो गया था। रात में इससे उसे काफी तकलीफ थी। सोमवार को वह इलाज कराने के लिए गांव के चौराहे पर मौजूद झोलाछाप के पास पहुंची थीं। राधिका देवी ने उसे टिटनेस की सुई लगाने को कहा। बताया जा रहा है कि झोलाछाप ने उसकी जगह कोई और इंजेक्शन लगा दिया। सुई लगते ही राधिका बेहोश हो गईं। सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे लेकर जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर वापस आ गए। सूचना पर गांव पहुंचे थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामफल चौरसिया ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस और पीएचसी सल्टौआ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष क्लीनिक पर पहुंचे तो झोलाछाप क्लीनिक बंद कर भाग चुका था। टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है

Back to top button