अयोध्या में बीजेपी मेयर उम्मीदवार गिरीश पति त्रिपाठी की जीत पर जश्न

अयोध्या में बीजेपी मेयर उम्मीदवार गिरीश पति त्रिपाठी मेयर का चुनाव जीते। उन्हें 75456वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के आशीष पांडे को 41831वोट मिले।कुल 1लाख 59हजार वोटों की गिनती हुई। बीजेपी के जीत पर जश्न का माहौल है।